By Jeffrey McDaniel
In an effort to get people to look
into each other’s eyes more,
and also to appease the mutes,
the government has decided
to allot each person exactly one hundred
and sixty-seven words, per day.
When the phone rings, I put it to my ear
without saying hello. In the restaurant
I point at chicken noodle soup.
I am adjusting well to the new way.
Late at night, I call my long distance lover,
proudly say I only used fifty-nine today.
I saved the rest for you.
When she doesn’t respond,
I know she’s used up all her words,
so I slowly whisper I love you
thirty-two and a third times.
After that, we just sit on the line
and listen to each other breathe.
Thursday, December 30, 2010
Sunday, December 12, 2010
उड़न खटोला
रुई के फाहों पे चल रहा था की अचानक ही एक लावा का दरिया आ गया,
पैरों में छाले तो पड़ ही गए और फूंकने की कोशिश में राख आँखों में चली गयी,
ऐसी ही किसी रौशनी के लिए कुछ दिन पहले काफी भटका था,
पर अब इसकी लाली देख के आँखें चौंधिया गयी और मैंने मुह फेर लिया !!
पैरों में छाले तो पड़ ही गए और फूंकने की कोशिश में राख आँखों में चली गयी,
ऐसी ही किसी रौशनी के लिए कुछ दिन पहले काफी भटका था,
पर अब इसकी लाली देख के आँखें चौंधिया गयी और मैंने मुह फेर लिया !!
Sunday, June 6, 2010
बचकाना बचपन
कुछ ऐसी सोच थी की,
कागज़ के परों में ही हवा समेट के उड़ जायेंगे,
अम्मी आवाज़ देती रहेंगी,
पर न सुन पाने का बहाना कर पायेंगे !
अँधेरे के डर में,
तकियों में पलकें दबा के सो जायेंगे,
और सहर होते ही,
धुंधली आँखें लिए पापा से चिपक जायेंगे !
घंटों निकल जायेंगे,
जब सहमी सी चींटियों को रस्ते सुझायेंगे,
झुंझलाकर जब वोह काट लेंगी,
तो छोटा सा बदला छुपा पायेंगे !
दिन में तितलियों की आशिकी में,
झाड़ियों के काँटों से लड़ जायेंगे,
और रातों में जुगनुओं की चान्दिनी में,
भागें ही चलें जायेंगे !
वो पहली बारिश का सौंधापन,
कपड़ो पे सजा के ले आयेंगे,
फिर जीत के वो कश्तियों की दौड़,
पूरा जहां जीत जायेंगे !
किताबों से प्यारी रहेंगी पतंगे,
रंगों से माझें पहचान पायेंगे,
पेंचों में अटकी रहेंगी सांसें,
और कट जाने पर हैरत जता पायेंगे !
कहते है की,
'वो समय ही कुछ और होता है !',
जब बेफिक्रत की आदत होती है,
अब तो हर पल एक रहती है !
कागज़ के परों में ही हवा समेट के उड़ जायेंगे,
अम्मी आवाज़ देती रहेंगी,
पर न सुन पाने का बहाना कर पायेंगे !
अँधेरे के डर में,
तकियों में पलकें दबा के सो जायेंगे,
और सहर होते ही,
धुंधली आँखें लिए पापा से चिपक जायेंगे !
घंटों निकल जायेंगे,
जब सहमी सी चींटियों को रस्ते सुझायेंगे,
झुंझलाकर जब वोह काट लेंगी,
तो छोटा सा बदला छुपा पायेंगे !
दिन में तितलियों की आशिकी में,
झाड़ियों के काँटों से लड़ जायेंगे,
और रातों में जुगनुओं की चान्दिनी में,
भागें ही चलें जायेंगे !
वो पहली बारिश का सौंधापन,
कपड़ो पे सजा के ले आयेंगे,
फिर जीत के वो कश्तियों की दौड़,
पूरा जहां जीत जायेंगे !
किताबों से प्यारी रहेंगी पतंगे,
रंगों से माझें पहचान पायेंगे,
पेंचों में अटकी रहेंगी सांसें,
और कट जाने पर हैरत जता पायेंगे !
कहते है की,
'वो समय ही कुछ और होता है !',
जब बेफिक्रत की आदत होती है,
अब तो हर पल एक रहती है !
Monday, April 26, 2010
थोडा सा...!!!
गर आईने का तजुर्बा होगा तो,
साहिलों तक का सफ़र सख्त न होगा !
साहिलों तक का सफ़र सख्त न होगा !
Subscribe to:
Posts (Atom)